Delhi's new parking policy cleared, A new parking policy notified by Lt Governor Anil Baijal, paving the way for levying charges on parking of vehicles on designated streets and lanes in residential areas.As part of the notification, the policy, to be known as 'Delhi Maintenance and Management of Parking Rules will be open for suggestions from the public and other stakeholders for a month. Watch this video for more details.
दिल्ली में फ्री पार्किंग जल्दी ही बीते वक्त की बात हो जाएगी | दिल्ली सरकार के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने सोमवार को नई पार्किंग पॉलिसी को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है| इस पॉलिसी में सरकार ने इस बात पर जोर देने की कोशिश की है कि लोग ज्यादा से ज्यादा पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें और सड़कों पर कारों की संख्या कम हो | दिल्ली मेंटिनेंस एंड मैनेजमेंट ऑफ पार्किंग रूल्स 2017 को उपराज्यपाल अनिल बैजल ने मंजूरी दे दी है | इसे मार्च महीने में लागू किया जा सकता है, जिसके बाद जुलाई महीने से सार्वजनिक और रिहायशी इलाकों के लिए नए पार्किंग रेट तय हो सकते हैं | पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |